आजमगढ़: अपनी ही पोखरी को कब्जामुक्त नहीं करा पा रही नगर पालिका

Youth India Times
By -
0
अध्यक्ष सरफराज आलम ने एसडीएम को पत्र भेजकर पोखरी को कब्जामुक्त करने की लगाई गुहार


आजमगढ़। नगर पालिका क्षेत्र के नरौली मुहल्ले में एक पोखरी पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है। इस पोखरी को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगरपालिका काफी दिनों से प्रयास कर रही है, लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। अब नगरपालिका अध्यक्ष ने एसडीएम को पत्र भेजकर पोखरी को कब्जामुक्त करने की गुहार लगाई है। नगर क्षेत्र में कई पोखरियों का पाट कर भूमाफियाओं ने प्लाटिंग कराकर बेच दिया है। शासन का निर्देश है कि सरकारी जमीनों और पोखरियों पर हुए कब्जे को हटाया जाए। कागजों पर तो सरकारी जमीनें और पोखरियां अतिक्रमणमुक्त हो चुकी हैं लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और है। नगर के नरौली क्षेत्र में एक पोखरी पर नरौली के रहने वाले कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है। उनके द्वारा उक्त पोखरी को पाटकर उस पर निर्माण करा लिया गया है। नगरपालिका सालों से इस पोखरी पर हुए कब्जे को हटाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिल सकी है। अब नगरपालिका अध्यक्ष सरफराज आलम ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर पोखरी पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है। एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नपा ईओ को पत्र भेज कर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचने को कहा है। सुरक्षा के लिए वह इंतजाम करेंगे। अभी नपा की तरफ से कोई तिथि निर्धारित कर बताई नहीं गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)