इंस्पेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर को बचाया, एसएसपी हुए खफा

Youth India Times
By -
0
दस दिन पहले दर्ज मुकदमे की धाराओं में कर दिया खेल
बरेली। बरेली में हिस्ट्रीशीटर आबिद अली पर सीबीगंज थाना पुलिस इस कदर मेहरबान है कि दस दिन पहले दर्ज मुकदमे की धाराओं में खेल कर दिया। शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर सीबीगंज की क्लास लगा दी और रंगदारी की धारा बढ़ाने के निर्देश दिए। कई जनप्रतिनिधि भी आबिद के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिख चुके हैं। आईजी भी गिरफ्तारी का आदेश कर चुके हैं। सीबीगंज के गांव अटरिया महेशपुर का रहने वाला आबिद अली हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई थानों में रंगदारी, डकैती, दुष्कर्म के करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। बावजूद पुलिस की मेहमानी से वह खुलेआम घूम रहा है। अटरिया निवासी शौकत अली ने 15 दिन पहले चुनावी रंजिश व अन्य मामले को लेकर आबिद अली समेत चार के खिलाफ़ रंगदारी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी थी। पुलिस ने इसमें केवल एनसीआर दर्ज की। रंगदारी की धारा ही हटा दी गई। फिर आबिद अली का शांतिभंग में चालान किया। तुरंत ही उसकी जमानत हो गई। पीड़ित ने अब इसकी शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए रंगदारी की धारा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बताते हैं कि जनप्रतिनिधियों व जनता की शिकायतों के बाद एसएसपी ने पांच दिन पहले आबिद अली के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीबीगंज पुलिस उस आदेश को अभी तक थाने में ही दबाए बैठी है। दोबारा शिकायत के बाद पत्रावली निकाली गई है। सुभाष लोधी के शिकायती पत्र पर सांसद संतोष गंगवार ने एक पत्र एसएसपी व बीडीए उपाध्यक्ष को लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि आबिद अली की ओर से कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर बिना नक्शा पास कराए मकान बनाया गया है। इसकी जांच की जाए। महापौर उमेश गौतम ने भी आईजी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कुछ लोगों ने हमसे शिकायत की थी। थाना पुलिस को संबंधित धारा में कार्रवाई कर गुंडा एक्ट लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)