आजमगढ़: दो लेखपाल किये गये निलंबित

Youth India Times
By -
0
आईजीआरएस व जन शिकायतों में रुचि न लेने पर एसडीएम ने की कार्रवाई
रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद उपजिलाधिकारी मेंहनगर संत रंजन ने आइजीआरएस व जनता की समस्याओं से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान आईजीआरएस व जन शिकायतों में रुचि न लेने व शिकायतों के लंबित होने पर लेखपाल पंकज कुमार व लेखपाल राहुल कुमार को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उपजिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि शासन द्वारा जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं में निस्तारण न करने, बैठकों में अनुपस्थित रहने व कृषि गणना में सहयोग न करने, चारागाह की भूमि व तालाबों पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट न दिए जाने के साथ-साथ रियल टाइम खतौनी में सहयोग न करने के अलावा उतर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 के अंतर्गत एक गांव की लंबित वाद में स्थल निरीक्षण के समय उपस्थित रहने हेतु दी गई सूचना के बावजूद बिना किसी कारण के अनुपस्थि रहे, जिसके वजह से जांच बाधित रही। जिसकी वजह से लेखपाल पंकज कुमार व लेखपाल राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)