दो को लगी गोली; तमंचा और कारतूस बरामद
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के हरी पर्वत क्षेत्र में भाजपा नेता राकेश कुशवाहा को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। तीनों भाजपा नेता को मारने की नीयत से गोली चलाकर भाग गए थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचा और कारतूस आदि बरामद किए हैं। गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए हैं।
थाना हरीपर्वत, एसओजी नगर जोन और सर्विलांस नगर जोन कमिश्नरेट ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दिनों हुई हरी पर्वत क्षेत्र में राकेश कुशवाहा पर जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल करने में वांछित थे। आरोपियों में सनी पुत्र अरविंद निवासी ग्राम महमूदपुर, अगसोली, थाना सिकंद्राराऊ, हाथरस, दूसरा कृष्णा उर्फ कन्हैया पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर अगसोली थाना सिकंदरा राऊ, हाथरस और तीसरे की पहचान शिवा पुत्र सरमन सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर अगसोली, थाना सिकंद्राराऊ हाथरस के रूप में हुई है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गोली लगने के कारण घायल हो गए। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, हेलमेट व घटना में प्रयुक्त दो तमंचा, चार खोखा कारतूस, एक कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान दोनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु एसएन मेडीकल अस्पताल में भर्ती किया गया है।