बस पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से आया बस के नीचे
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बा के निजामाबाद मोड़ के समीप शनिवार को सुबह घर से स्कूल जा रहे इंटर के छात्र की बस से कुचल कर मौत हो गई। बस पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से छात्र बस के निचे गिर गया था। दुर्घटना के बाद बस चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। रानी की सराय सेठवल गांव निवासी शिवा साहू (18) पुत्र राजेश साहू शहर के शिब्ली इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था। शनिवार को घर से स्कूल जाने के लिए शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे निकला था। निजामाबाद मोड़ पर वाराणसी की ओर से आ रही रोडवेज की बस पर चढ़ रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल जाने से गिर गया और बस चल दी। बस के पिछले पहिए की चपेट मे आकर छात्र कुचल गया। घायलावस्था में उसे शहर के एक निजी अस्तताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत शिवा साहू तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।