सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसुलपुर की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी पत्नी गुलाब सिंह को आज सुबह 7.30 बजे गांव के कुछ दबंग लोगों ने जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारपीट दिया और कपड़े फाड़ दिया। दबंगों ने बीच बचाव करने आये परिजनों को भी पीट दिया। घायल महिला प्रधान रौनापार थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। महिला ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह मनबढ दबंगों ने आज बुरी तरह मुझे मारपीट और मेरे कपड़े फाड़ दिये। महिला प्रधान की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।