आजमगढ़: मुबारकपुर का होनाहार लाल बना जज

Youth India Times
By -
0
परीक्षाफल घोषणा के बाद मुबारकपुर में खुशी
आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा सोफी निवासी हाजिक हुसैन अंसारी पुत्र हुसैन अहमद अंसारी ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन प्रयागराज की परीक्षा यूपी जूडिशियल सर्विस सिविल जज जूनियर डिविजन की परीक्षा पास करके जज बनने का गौरव प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुबारकपुर में यह खबर पाकर लोगों खुशी फैल गई है कि एडिशनल जज का बेटा जज बन गया। मुबारकपुर के रहने वाले अब्दुल रहमान अंसारी के बेटे हुसेन अहमद अंसारी बलिया में एडमिशनल जज के पद पर सेवारत हैं। एडिशनल जज का बेटा हाजिक अंसारी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रायबरेली से पास करने के बाद अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक व एल एलबी की परीक्षा पास करने के बाद वह दिल्ली सहित अन्य राज्यों में परीक्षा में बैठकर अपने भाग्य को आजमाया परन्तु सफलता नहीं मिली । इसके बाद उत्तर प्रदेश में भी दो बार परीक्षा दी दूसरी बार की परीक्षा विगत वर्ष 2022 में हुई थी । जिसका परिणाम बुधवार को आने के बाद मुबारकपुर सहित रिश्तेदार व सगे सम्बन्धी में खुशी का माहौल देखा गया। परीक्षा पास कर जज बने हाजिक अंसारी विवाहित हैं। मुबारकपुर के मोहल्ला पुरारानी में उनकी शादी हुई है। पत्नी अफरीन बानो पति के इस सफलता पर मालिक को धन्यवाद देते हुए बधाई दी। माता शौकत जहां गृहणी खुशी से फूले नहीं समा रहीं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे घर पर पहले पति जज थे। अब बेटा जज बन गया। छोटा भाई काफी खुश है। दादा अब्दुर्रहमान अंसारी 90 वर्ष की उम्र में खुशी से झूम उठे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)