आजमगढ़: छुट्टा पशुओं से टकराई बाइक, चालक की मौत

Youth India Times
By -
0
दुकान बंद कर वापस लौटते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नन्दी-भौजी गांव के समीप छुट्टा पशुओं की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे लालगंज सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
राजेश गुप्ता 48 वर्ष पुत्र बैजनाथ निवासी गोसाई की बाजार थाना गंभीरपुर स्थानीय बाजार में ही आजीविका चलाने के लिए जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। रविवार की रात वह दुकान बंद कर सामान की खरीददारी करने के लिए मोटर सायकिल से लालगंज बाजार गया हुआ था। खरीदारी कर वापस लौटते समय नन्दी-भौजी गांव के समीप करीब 8 बजे सड़क पर बैठे पशुओं से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल राजेश गुप्ता को लोगों ने लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रात्रि करीब 1.30 बजे रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। वह अपने परिवार का मुखिया था। मृतक की पत्नी अनीता की हालत विक्षिप्त जैसी हो गयी है। मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)