आजमगढ़: गैंगरेप व अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महराजगंज थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार कर एक के कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है। वहीं मेहनाजपुर पुलिस ने किशोरवय लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पकड़ा है।
महराजगंज क्षेत्र की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका बीते 22 जून की रात अपनी बहन के साथ घर से शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। उसी दौरान पहले से घात लगाए दो कामांध युवकों ने एक लड़की को दबोच लिया और उसके साथ मुंह काला कर मौके से भाग निकले। पीड़ित बालिका बदहवास हालत में घर पहुंच कर आपबीती स्वजनों को बताई। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से लड़की के भाई ने मुकामी थाने में क्षेत्र के महाजी सिंहवारा (टेढ़वा) ग्राम निवासी अनिल यादव उर्फ छोटई एवं हरेन्द्र यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार की सुबह पुलिस ने इस मामले में वांछित दोनों आरोपियों को क्षेत्र के चपरी पुलिया के समीप गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ छोटई के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। वहीं मेहनाजपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद मोनू उर्फ अनय वनवासी को रविवार को दिन में क्षेत्र के तियरा मोड़ से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला ग्राम का रहने वाला है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)