पुनः सवारी वाहनों को अपने स्थान पर लगवाने हेतु वाहन चालकों ने किया हंगामा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-श्रीकांत सागर
पीडीडीयू नगर। दिन मंगलवार को जीटी रोड स्थित मस्जिद के सामने सवारी ऑटो वाहन चालकों ने किया हंगामा काटा बवाल। ऑटो वाहन चालकों का आरोप है कि हम लोगों के वाहन काफी दिनों पूर्व से ही जीटी रोड काली मंदिर के सामने लगते थे मगर इन दिनों हमारे वाहनों को वहां नहीं लगने दिया जा रहा है प्रशासन द्वारा वहां से हटवा दिया जाता है जिससे कि हम लोगो को घर चलाना मुश्किल हो रहा है और हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है।वही उक्त मामले को लेकर ऑटो वाहन चालक पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल के आवास पर पहुंचे और सारी बातें उनके सामने रखने के साथ सवारी वाहनों को वहां लगाने की बात कही कुछ देर बाद ऑटो वाहन चालकों ने बताया कि विधायक पीडीडीयू नगर द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आप लोगों की समस्या का निस्तारण करवाएंगे।वही ऑटो स्टैंड चालकों से पीडीडीयू नगर यातायात प्रभारी निरीक्षक रामप्रीत यादव ने वार्ता कर बताया कि आप लोग एक साथ में केवल 5 सवारी वाहन भरेंगे।वह भी यातायात नियमों का पालन करने के साथ जिससे की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो सके वह जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए।प्रदर्शन करने वालों ऑटो वाहन चालकों में महेंद्र कुमार,पवन, रिंकू,शाहिल,आदित्य,गौतम, अजीत यादव,मोनू,अन्य मौजूद रहे।वही अपने पुनःवाहन स्टैंड पर लौटकर वाहन चालकों के चेहरे पर खुशी का माहौल व्याप्त रहा वह पीडीडीयू नगर विधायक सहित संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के निस्तारण हेतु धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)