आजमगढ़: शिक्षकों ने थाने का किया घेराव

Youth India Times
By -
0
साथी की पिटाई से थे नाराज
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव में संचालित कम्पोजिट विद्यालय केरमा की प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर थाना पुलिस ने मारपीट व सरकारी अभिलेख को क्षति करने के आरोप में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया। घटना को लेकर शिक्षको में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर आज शिक्षकों ने आरोपी के खिलाफ थाना का घेराव किया। दरअसल कम्पोजिट विद्यालय केरमा प्रधानाध्यापिका उर्मिला चौहान ने घटना के सम्बन्ध में विगत शनिवार को थाने में तहरीर दी थी कि गांव के रहने वाले सन्तोष, रामप्रसाद, पवन व बिन्दु ने विद्यालय में लगभग 8.30 बजे घुसकर सहायक शिक्षक शम्भूनाथ से मार पीट कर उनका गला दबाते हुए जान मारने की धमकी दी। इसके बाद विद्यालय के कार्यरत रसोईयों से भी मारपीट किए। फिर विद्यालय के कार्यालय में रखे अभिलेखों को क्षति पहुंचाई। तथा कुर्सियो को पटकर तोड़े। घटना की तहरीर शनिवार को ही मुबारकपुर थाना में दी गई थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने से आज मंगलवार को 1 बजे भारी संख्या में शिक्षक थाने पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले छानबीन करना शुरू कर दिया है इसके बाद वहां से शिक्षक वापस लौट गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)