आजमगढ़: जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का हुआ शुभारंभ

Youth India Times
By -
0
अनुभवी डाक्टरों द्वारा अस्थि एवं महिला सम्बन्धी समस्त बीमारियों के इलाज की मिलेगी सुविधा-डा. नदीम
महीने के अंतिम रविवार को निःशुल्क परामर्श, शुगर व ईसीजी की जांच की जाएगी
आजमगढ़। आज रविवार को शहर आजमगढ़ के बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में पीएसी कैंप के सामने जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का आज भव्य शुभारंभ विभाग प्रचारक सत्येंद्र के कर कमलों द्वारा फीता काट कर हुआ। जिसके संयुक्त निदेशक डॉक्टर नदीम अहमद एवं मयंक गुप्ता हैं। चिकित्सालय के डा. नदीम ने बताया कि अस्पताल में अस्थि रोग, घुटने, कूल्हे का आधुनिक तकनीक से प्रत्यारोपण, लिगामेंट की दूरबीन विधि से ऑपरेशन, डिस्क रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। गायनी में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा नायमा आफरीन ने बताया कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी, कॉम्प्लिकेटेड प्रेगनेंसी, बांझपन, दूरबीन द्वारा ट्यूमर का ऑपरेशन, अनियमित माहवारी, उल्टे बच्चे की नार्मल डिलिवरी, कठिन परिस्थितिजन्य नार्मल डिलिवरी, इलेक्ट्रॉनिक फीटल मानीटरिंग सहित अन्य सुविधाएं 24 घंटे दी जाएगी। डा. नदीम ने बताया इसके साथ ही चिकित्सालय में महीने के अंतिम रविवार को निःशुल्क परामर्श व शुगर व ईसीजी की जांच की जाएगी। इस अवसर पर श्याम सुंदर गुप्ता, धरवीर चौहान, बबलू जयसवाल, योगेन्द्र यादव, बबलू सिंह, अशोक राय, प्रदीप गुप्ता, घनश्याम पटेल, अश्वनी सिंह, अरूण चौरसिया, विनोद सिंह, अशोक वर्मा, मनोज ओझा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शैलेंद्र अग्रवाल, अनवर खान, प्रत्युश डालमिया, डाक्टर पारिजात बरनवाल, डाक्टर शकील डाक्टर, जाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)