एलएलबी की छात्रा ने गंगा में कूदकर दी जान

Youth India Times
By -
0

इंस्टाग्राम पर शेयर की सेड स्टोरी, लिखा- जब आप अचानक से जिंदगी के सबसे...
कानपुर। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुखभरी पोस्ट डालकर शनिवार सुबह गंगा बैराज में छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। परिचयपत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी। बर्रा आठ, सी-ब्लॉक निवासी टिंबर मालिक शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली विश्वकर्मा (20) सीएसजेएमयू के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल की बीएएलएलबी की छात्रा थी। पिता शिवकुमार ने बताया कि वह शनिवार सुबह पांच बजे पेपर देने के लिए घर से यूनिवर्सिटी के लिए निकली थी। सुबह आठ बजे पुलिस ने उन्हें बेटी के खुदकुशी करने की जानकारी दी। बताया कि वह कुछ दिनों से शांत रहती थी। शिवकुमार के अनुसार, उसने कभी परिजनों से कोई बात साझा नहीं की। दो बहनें बेटू, नैना व बड़ा भाई धर्मेंद्र अहमदाबाद में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता सके।
छात्रा की कॉल डिटेल, परिवार के लोग और कक्षा के सहयोगियों से पूछताछ की जाएगी। उसने खुदकुशी करने से कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेड स्टोरी शेयर की थी। इसमें उसने एक दुखभरे गाने के साथ लिखा था कि जब आप अचानक से जिंदगी के सबसे खराब दौर में होते हैं। शिवकुमार ने बताया बेटी की जेब से मेट्रो रावतपुर मेट्रो स्टेशन से यूनिवर्सिटी तक का टिकट मिला है, जो उसने 6ः13 बजे खरीदी थी। इतनी देर में उसका यूनिवर्सिटी पहुंचना फिर वहां से करीब 7ः30 बजे बैराज पर पहुंच जाना बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका पैदा करता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। कानपुर के गंगा बैराज से सुसाइड को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे पुल पर जाली लगवाई गई थी, जिससे कोई गंगा में छलांग न लगा सके। नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि गंगा बैराज पर एक जगह जाली टूटी हुई है। यहीं से उसने 40 फीट की ऊंचाई से गंगा नदी छलांग लगाई है। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी विधि संस्थान में अध्ययनरत छात्रा अंजलि विश्वकर्मा के निधन की सूचना मिलने पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो नीरज सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। प्रो सिंह के अनुसार अंजलि के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर के सारे कामकाज में कुशल थी। कल रात भी खाना उसी ने बनाया था। पता नहीं ऐसा क्या कारण रहा कि उसने यह कदम उठाया। प्रो सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच करे और जल्द से जल्द इस हादसे का सच सामने लाए। सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है। प्रो नीरज सिंह के साथ कुलानुशासक डॉ प्रवीण कटियार, सुरक्षा अधिकारी डॉ बीपी सिंह एवं निदेशक डॉ शशिकांत त्रिपाठी प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)