आजमगढ़ : गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के सिधारी एवं सरायमीर थाने की पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।
बताते हैं कि सिधारी थाना क्षेत्र के गौरडिह खालसा ग्राम निवासी मुहम्मद अतहर पुत्र सलाहुद्दीन ने बीते साल 9 सितम्बर को नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि क्षेत्र के ममरखापुर ग्राम निवासी शिवप्रसाद पुत्र रामकिशुन व उसके पुत्र ईश्वरचंद्र तथा पुत्रवधू विजयलक्ष्मी के साथ ही तरवां थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी संतोष पुत्र लालबिहारी तथा उसकी पत्नी माधुरी समेत अन्य कई लोगों ने भूमि की रजिस्ट्री करने का झांसा देकर पीड़ित से 78 लाख रुपए धोखे से ले लिया। इस संबंध में जब पीड़ित के भाई अशरफ ने विपक्षियों पर भूमि का बैनामा करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपियों ने उसे जबरन चारपहिया वाहन में बैठाकर उसे अगवा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद किए गए आठ लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर संगठित गिरोह बनाकर अन्य कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग लीडर ईश्वर चंद्र तिवारी समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। इस मामले में आरोपित तरवां थाना क्षेत्र के परमानपुर निवासी कृष्णा वर्मा पुत्र कन्हैया फरार चल रहा था।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से कृष्णा वर्मा पर 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया। शुक्रवार को सिधारी थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ फरार ईनाम घोषित अभियुक्त कृष्णा के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं सरायमीर थाने की पुलिस ने चोरी की घटनाओं के लिए कुख्यात गैंग के लीडर लौटू मौर्य पुत्र स्व० रामाश्रय निवासी नई बाजार कस्बा सरायमीर के साथ ही गैंग में शामिल सदस्यों शनि कुमार पुत्र विश्राम एवं दीपक उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी द्वय ग्राम हाजीपुर भरौली थाना सरायमीर तथा विजय कुमार पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। गैंग लीडर लौटू मौर्य की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई जबकि इस मामले में फरार चल रहे दीपक उर्फ रिंकू निवासी ग्राम हाजीपुर भरौली को शनिवार की सुबह क्षेत्र के खरेवां मोड़ पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)