आजमगढ़: शांति में खलल क्षम्य नहीं परम्परा के अनुरूप मनाएं त्यौहार - सीओ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। बकरीद त्यौहार के मद्देनजर रविवार को देरशाम मेंहनगर थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के तमाम बुद्धजीवी शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ मनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्व के प्रति कोई नई परम्परा शुरू नहीं होगी, लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि त्यौहार में खलल डालने की कोशिश बर्दाश्त नही की जाएगी। वहीं थानाप्रभारी मेंहनगर विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी कदापि न हो ऐसा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र में पर्व के मौके पर विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की बात जोर-शोर से उठाई गई। पीस कमेटी की बैठक में सुभाष जायसवाल, प्रधान गुफरान, सभासद कफील खाँ, माजिद खाँ, शमसुल हुदा, इरफान, प्रधान रामसरन वर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)