आजमगढ़: दैवीय तापमान में सुधार, आपराधिक में दिखा उबाल

Youth India Times
By -
0

दंपती समेत तीन हत्याओं से जिले में बढ़ा अपराध का ग्राफ
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में कानून व्यवस्था पर रविवार को तगड़ी मार पड़ी। भीषण गर्मी के मौसम में दैवीय तापमान में गिरावट नजर आई तो जिले का आपराधिक तापमान अचानक शीर्ष पर पहुंच गया। रविवार की रात जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव में घर के बाहर सोए बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, वहीं मुबारकपुर क्षेत्र के बिजरवां गांव स्थित हाइवे सर्विस लेन पर हमलावरों ने युवा प्रापर्टी डीलर को घर से बुलाया और गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।
दोनों वारदात में शामिल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल इन मामलों में पुलिस की तफ्तीश जारी है। निजामाबाद के कयामुद्दीनपट्टी परसहां गांव स्थित अपने ससुराल में तीन बीघा भूमि खरीद कर कृषि कार्य के लिए पत्नी शनिचरी देवी के साथ रह रहे 75 वर्षीय विश्वनाथ सोनकर रविवार की रात भोजन के बाद घर के बाहर चारपाई बिछाकर पत्नी के साथ सो गए। रात में किसी समय वहां पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सोए बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से प्रहार कर निर्ममता पूर्वक मौत की नींद सुला दिए और मौके से फरार हो गए। रात में हुई वारदात की जानकारी घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहने वालों को भी नहीं हो सकी। हत्यारों द्वारा किए गए घातक प्रहार की वजह से महिला के दोनों हाथ के पंजे शरीर से अलग हो गए थे। वहीं मृतक दंपती के शरीर पर मौजूद सोने व चांदी के आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे आईजी अखिलेश कुमार तथा एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिला मुख्यालय से बुलाए गए डाग स्क्वायड तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के प्रयास भी नाकाम साबित हुए। मौका-ए- वारदात पर पहुंचे मृत दंपती के परिजनों ने बताया कि माता पिता के शरीर पर मौजूद जेवरों के साथ ही उनके पास रखे बहन के जेवर भी गायब हैं जबकि पुलिस इस घटना के पीछे संपत्ति विवाद की संभावना जता रही है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद मीडिया के पूछे जाने पर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद ही नजर आ रहा है लेकिन पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर विवेचना में जुटी है, ऐसे में शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।अब देखना यह है कि पुलिस अपनी विवेचना में किस नतीजे पर पहुंचती है। हत्या की दूसरी वारदात रविवार की रात मुबारकपुर क्षेत्र के बिजरवां गांव स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के पीछे हाइवे के बगल सर्विस लेन पर हुई। बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर ग्राम निवासी 32 वर्षीय हरिकांत यादव प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। उनके साथ इस कार्य में जुड़े लोगों से रविवार की सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था लेकिन उस समय मामला शांत हो गया। परिजनों के अनुसार रात करीब नौ बजे हरिकांत घर में भोजन कर रहे थे तभी उन्हें मोबाइल पर काल कर बुलाया गया। पत्नी द्वारा रात में घर से न निकलने की सलाह को अनसुनी कर हरिकांत घर से निकले और बिजरवां गांव के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई ने मुबारकपुर थाने में दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में भी अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)