आजमगढ़ : रहस्यमई आवाज से थर्राया पूरा क्षेत्र

Youth India Times
By -
0

15 से 20 किलोमीटर की परिधि में सुनाई दी धमाकेदार आवाज
दुकानों व घरों से बाहर निकले लोग, दुकानों के चटके शीशे
रिपोर्ट- शिव शंकर
आजमगढ़। अतरौलिया में बुधवार की सुबह 10ः52 पर अचानक आसमान में बहुत तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज इतना तेज थी कि लोग अपने-अपने दुकानों व घरों को छोड़ कर बाहर निकल गए। लोगों ने बताया कि जैसे मानों छत पर कुछ आकर के गिरा है। धमाके की आवाज से ही कुछ दुकानों के शीशे चटक गए, मगर इसका सटीक पता नहीं चला कि कहां से आवाज आयी। पहले तो लोग गैस सिलेंडर फटने, डंपर का टायर फटने, बिजली का ट्रांसफार्मर दगने आदि के कयास लगा रहे थे, वहीं कुछ लोग इसे वायुमंडलीय दबाव का विस्फोट बता रहे हैं क्योंकि कल रात में अतरौलिया सहित इसके आसपास भी 25 किलोमीटर के दायरे में आंधी के साथ जोरदार बरसात हुई थी। पहले लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि अतरौलिया, मदियापार, भेदौरा, नन्दना तथा अम्बेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज, रामनगर, रफीगंज, राजेसुलतानपुर सहित लगभग 20 से 25 किलोमीटर की एरिया में सुनाई दी। मगर अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाएगी आवाज कहां से आई और क्या विस्फोट हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)