आजमगढ़ : शहर भ्रमण पर निकले बलभद्र-सुभद्रा संग प्रभु जगन्नाथ

Youth India Times
By -
0

ढोल मंजीरे संग झूम के निकली भगवान की रथयात्रा
इस्कॉन मंदिर नोएडा की टोली ने लगाया चार चांद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नगर के गौरीशंकर घाट से मंगलवार की शाम निकली भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र की नयनाभिराम रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस बार रथयात्रा की कुछ अलग व्यवस्था देखने को मिली। शहर भ्रमण पर निकले भगवान के रथ में लगे रस्से को स्पर्श करने वाले लोगों में होड़ मची थी। रथयात्रा के आगे चल रहे ध्वजा को लोग प्रणाम कर खुद को धन्य होने का एहसास कर रहे थे। इस बार यात्रा में नारी शक्ति भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए हुए थीं। रथयात्रा में इस्कॉन मंदिर नोएडा से आई टोली द्वारा ढोल मंजीरे के साथ राम और कृष्ण की सुमधुर धुन भाव विभोर कर देने के लिए काफी थीं। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण में जुटे बाल भक्तों की मनुहार अलग छटा बिखेर रही थी। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रथयात्रा मातबरगंज मोहल्ले में शंकर जी तिराहे से घूमकर अपने गंतव्य को रवाना हो गई। प्रभु के जयकारे से शहर में उत्सव जैसा माहौल रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)