आजमगढ़: नदी में मिला 11 वर्षीय लापता बालिका का शव

Youth India Times
By -
0

सिर, हाथ व पैरों में चोट के निशान
शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन पूर्व आई थी ननिहाल

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के अवदह हिलालपुर गांव में बुधवार की देर रात ननिहाल से लापता हुई 11 वर्षीय बालिका का अर्द्धनग्न शव गुरुवार की सुबह घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित उदंती नदी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत बालिका के सिर, हाथ व पैरों में चोट के निशान देख उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई गई। सूचना पाकर एसपी,सीओ लालगंज तथा मुकामी पुलिस के साथ ही डाग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। हत्या का आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने बुधवार को गांव की वनवासी बस्ती में आई बारात में शामिल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताते हैं कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी शिवपूजन वनवासी की ससुराल बरदह क्षेत्र के अवदह हिलालपुर गांव में स्थित है। शिवपूजन के साले खरहु के पुत्री खुशबू की गुरुवार को शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए शिवपूजन तीन दिन पूर्व पत्नी,दो पुत्र तथा दो पुत्रियों के साथ अपनी ससुराल आया था। उसके साले खरहु के पड़ोसी चंद्रिका के घर बुधवार को लड़की की बारात मेंहनगर क्षेत्र से आई थी। बुधवार की देर रात शिवपूजन की तीसरे नंबर पर रही 11 वर्षीय पुत्री वंदना अचानक लापता हो गई। परिवार के लोग लापता वंदना की तलाश में जुटे लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह भी बालिका की खोजबीन शुरू हुई। इसी दौरान गांव से लगभग 500 मीटर दूर उदंती नदी के किनारे लापता वंदना का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर एसओ बरदह विकास चंद पांडेय, देवगांव कोतवाल गजानंद चौबे, एसओजी प्रभारी संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम को जिला मुख्यालय से घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस टीम ने मृतका के ननिहाल वालों के साथ ही पड़ोसी चंद्रिका के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल रहे लोगों से पूछताछ की। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है शीघ्र ही इस रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा। दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)