पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सहित तीन के खिलाफ परिवाद

Youth India Times
By -
0

छात्र के अंकपत्र में गड़बड़ी का मामला
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलाधिपति व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ स्थायी लोक अदालत ने परिवाद दर्ज करके नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 30 जून को होगी। जानकारी के मुताबिक, नेवढिया थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी भारती जिलेदार ने कुलाधिपति, कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ परिवाद दायर कर बताया कि उसने बलदेव पीजी कॉलेज वाराणसी से बीएससी उत्तीर्ण किया था। तब कॉलेज पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध था। अंक चढ़ाने में त्रुटि हो गई थी। इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य व विश्वविद्यालय के अफसरों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नौकरी के लिए जहां भी अंकपत्र लगाते हैं, वहां इसे फर्जी बताया जाता है। इससे भविष्य दांव पर लग गया है। इसका संज्ञान लेते हुए ही स्थायी लोक अदालत ने परिवाद दर्ज करके नोटिस जारी किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)