मऊ : नगर निकाय की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय तहसील परिसर में 17 अप्रैल से विभिन्न नगर पंचायतों के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर तहसील में बैरी कटिंग की गई है । जहां उपजिलाधिकारी के न्यायालय में नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना , चकबंदी सिओ के न्यायालय में नगर पंचायत वलीदपुर, तहसीलदार न्यायालय में नगर पंचायत चिरैयाकोट की निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष तथा सदस्य पद हेतु प्रत्याशी पर्चा खरीदेंगे एवं नामांकन की प्रक्रिया भी करेंगे । इन नगर पंचायतों में आगामी 11 मई को मतदान होगा इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी अवधेश चौहान एवं तहसीलदार राहुल गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना में 10 संवेदनशील 4 अतिसंवेदनशील एवं एक अति संवेदनशील प्लस मतदान स्थल चिन्हित किए गए हैं । इसी प्रकार नगर पंचायत वलीदपुर में एक संवेदनशील 3 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल चिन्हित किए गए हैं ।नगर पंचायत चिरैयाकोट में दो संवेदनशील एक अति संवेदनशील और एक अति संवेदनशील प्लस मतदान स्थल चिन्हित किए गए हैं । इंफिनिट मत दे स्थानों पर कहां पर कितना पुलिस बल लगाना है इसको लेकर तैयारियां चल रही है । इसी क्रम में सभी दलो के प्रत्याशी को उपजिलाधिकारी के साथ एक बैठक की गई जिसमें उनको खर्चे एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु कहां गया इसके उपरांत उप जिलाधिकारी द्वारा नामांकन करने के लिए सभी न्यायालय का भी निरीक्षण किया गया ।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)