मऊ : विद्युत तार की चिंगारी से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी है सोमवार को दिन में मोहम्मदाबाद गोहना कस्बा में टौंस नदी किनारे लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जल गई तो मंगलवार को स्थानीय तहसील क्षेत्र के याकूबपुर गांव में दिन के 11बजे शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूँ के खेतो में आग लग गई। देखते देखते ही आग ने विकराल रूप पकड़ लिया और गेहूं धू-धू कर जलने लगा। आगजनी की सूचना पर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन गेहूं के खेत तक रास्ता ना होने के कारण दमकल वहां नहीं पहुंच सका इसके पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
मोहम्मदाबाद गोहना विकासखंड क्षेत्र के दक्षिणी पूर्व कोने पर स्थित याकूबपुर गांव में मंगलवार को दिन में 11 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिजली के तारों से निकली चिंगारी से फसलों में आग पकड़ी। देखते-देखते ही देखते लालबिहारी सिंह, अवधनाथ सिंह, रामसिंगार सिंह, सीताराम सिंह, रामवशिष्ठ प्रजापति एवं रामविनोद चौहान की लगभग पाँच बीघा फसल जलकर राख हो गयी। संयोग अच्छा था कि उक्त खेतो के बगल वाले किसान एक दिन पहले अपना गेहूं काट कर उठा ले गए थे जिससे आग अन्य खेतों तक पहुंचने के पहले किसानों ने अपने प्रयास से आग बुझा लिया। लोगों के द्वारा सूचना पर स्थानीय राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ रानीपुर थाने की पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। किसानों की फसल के नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन को जा रहा है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)