आजमगढ़ : 25 हजार के दो इनामी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गैंगेस्टर में थे वांछित, एक हिस्ट्रीशीटर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ । निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के रडार पर इस समय वह अपराधी हैं जिनकी वजह से निकाय चुनाव प्रभावित होने की आशंका है। इन दिनों पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई चल रही है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों पर 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित किए गए थे। निजामाबाद पुलिस ने एक अपराधी के कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया है। एक अन्य अपराधी हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को ओझौली पुल के समीप से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी जैदुल महमूद उर्फ गुड्डू पुत्र गाजी जमाल ग्राम सरैया थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी डी-60 गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है। इसी क्रम में निजामाबाद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ शेरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश राजबहादुर उर्फ श्यामबहादुर पुत्र राजधरी खुटहना थाना निजामाबाद का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)