आजमगढ़ : गैंगस्टर शाहजमां उर्फ नैयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Friday, March 03, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए बरदह थाने के हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर शाहजमां उर्फ नैयर समेत चार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में हत्या की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी शाहजमां उर्फ नैयर और उसी गांव का अकमल में कभी गहरी दोस्ती थी लेकिन बीते पंचायत चुनाव में दोनों के बीच अदावत हो गई। दोनों के खिलाफ बरदह थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं। इन दिनों दोनों पक्ष जमानत पर रिहा होने के बाद खुलेआम घूम रहे हैं। गुरुवार को अकमल ने विपक्षी शाहजमां उर्फ नैयर फेटी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है। एसपी ने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी फिलहाल पुलिस को इस मामले में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।