आजमगढ़ : विद्युत हड़ताल से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

Youth India Times
By -
0

सरकारी अस्पताल में मरीजों की हालत बिगड़ी, बोर्ड परीक्षा के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी पड़ा विघ्न
आधी रात एसडीएम व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे रहे, नहीं मिली सफलता
रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। अतरौलिया विद्युत कर्मियों के हड़ताल के चलते अतरौलिया क्षेत्र में बीते 24 घंटे से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति न होने के कारण जहां आम जनमानस परेशान है वहीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी काफी विघ्न पड़ा है। सरकारी अस्पताल जो पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था पर निर्भर हैं, वहां पर भर्ती मरीजों की स्थिति और भी खराब हो रही है। छोटे बड़े सभी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद रात्रि 11ः30 बजे तक अतरौलिया पावर हाउस पर विद्युत सप्लाई चलाने का प्रयास किये, मगर विद्युत कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से पहले ही क्षेत्र में कई जगहों पर फाल्ट हो गया है। जिसकी वजह से काफी प्रयासों के बाद भी विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो सकी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)