मऊ : अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को सशक्त किए जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Friday, March 10, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ,नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के संयुक्त निर्देशन में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आज तहसील मोहम्मदाबाद गोहना एवं तहसील घोसी, मऊ के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को सशक्त किए जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविरों के दौरान वक्ता गणों द्वारा उपस्थित आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, महिला पुलिस कर्मियों, महिला शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को भारतीय संविधान में वर्णित महिला के अधिकारों एवं संरक्षण के प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
महिलाओं के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु जनपद में स्थापित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य सहायक संस्थानों के माध्यम से महिला समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध संसाधनों के बारे में भली-भांति अवगत कराया गया। बालिकाओं एवं महिलाओं के हितों की रक्षा हेतु भारतीय दंड संहिता 1860, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 एवं पास्को एक्ट के उन प्रावधानों से अवगत कराया गया जो कि महिलाओं एवं बालिकाओं के हित संरक्षण हेतु हैं। शिविर के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नामित रिसोर्स परसन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, प्रभारी अधिकारी, महिला थाना, चिकित्सक, महिला एवं बाल कल्याण, वन स्टाफ सेन्टऱ सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं, पैरा लीगल वालंटियर तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।