आजमगढ़ : अनियंत्रित टेंपों सड़क किनारे पलटा, एक की मौत, चार घायल

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0


आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव के पास गुरुवार देर शाम आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी पर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसेरउवा गांव निवासी हीरा गोड़ की बेटी की शादी बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में हुई है। हीरा के दामाद की तबीयत खराब थी। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम को इलाज के दौरान उसका निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद हीरा गोड़ गांव के ही रामू गोड़ (45) पुत्र जयराम समेत आधा दर्जन लोगों के साथ टेंपो से नरवे गांव जा रहे थे। बरदह थाना क्षेत्र में सरायमोहन गांव के निकट आजमगढ़-जौनपुर मार्ग के किनारे गिट्टी पड़ी थी। टेंपो गिट्टी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार सभी लोग नीचे दब गए। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे और टेंपो सीधा करने के बाद सभी को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ठेकमा ले भेजा। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रामू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में घायल हीरा, मिठाई, विनोद समेत छह लोगों का इलाज किया गया। रामू की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी पार्वती देवी समेत परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक तीन भाइयों में छोटा था। उसकी चार बेटियां और दो बेटे हैं। जिरिकपुर बाजार में उसकी पंक्चर बनाने की दुकान थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)