रात को फोन कर प्रेमी को घर बुलाया

Youth India Times
By -
0

फिर परिवार वालों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
जौनपुर। अपने ही गांव की एक किशोरी से प्रेम करने वाले किशोर को ऐसा धोखा मिलेगा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। प्रेमिका ने खुद ऐसी सजा दी कि प्रेमी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बदलापुर क्षेत्र में एक प्रेमिका ने रात में प्रेमी को मिलने के लिए फोन करके बुलाया। प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा तो नजारा कुछ और ही था। आरोप है कि प्रेमिका ने अपने भाई, बड़ी बहन और भाई के दोस्त के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
घर से कुछ दूरी पर मिले शव को ग्रामीणों को अस्पताल भेजा, जहां पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस मामले में प्रेमी की बहन की तहरीर पर प्रेमिका, उसके भाई, बहन ओर एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, बलुआ गांव निवासी रौनक यादव का गांव के ही किशोरी से प्रेम संबंध था। करीब एक साल पहले से चल रहे प्रेम संबंध की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी। रौनक स्वर्गीय रामकिशोर बालिका इंटर कॉलेज बेला पार नौपेडवा में कक्षा ग्यारह का छात्र था। रौनक की बहन शिवांगी यादव बीए की छात्रा है। उसने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसका भाई रौनक रात साढ़े नौ बजे अपने मौसेरे भाई विपुल यादव को छोड़ने उसके घर धनियामऊ गया था।
रात को वह वापस नहीं लौटा। बुधवार को सुबह उसका शव घर से करीब आठ सौ मीटर दूर उसकी प्रेमिका के घर के पास पाया गया। शिवांगी ने आरोप लगाया कि रौनक को उसकी प्रेमिका बार-बार बुला रही थी। आरोप लगाया कि घर में बुलाकर प्रेमिका, उसकी बहन,भाई और प्रेमिका के भाई के दोस्त ने मिलकर रौनक की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घर में हत्या करने के बाद शव घर से बाहर खेत के पास फेंक दिया।
वहां लोगों की नजर पड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। रौनक के पिता रामाशीष गुजरात में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते हैं। माता रीता देवी तथा बहन शिवांगी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बड़ा भाई निर्भय यादव बाहर रहकर टैंकर चलाने का काम करता है। प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडेय ने बताया कि मृतक रौनक की हत्या उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के परिवार वालों द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रेमिका सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)