आजमगढ़ : बवाल मचाने वाले हुड़दंगियों की खैर नहीं-एसपी

Youth India Times
By -
0

जिले में 2764 स्थानों पर होगा होलिका दहन
253 अति संवेदनशील स्थलों पर रहेगी विशेष नजर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रंगों के पर्व होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित की गई शांति कमेटी की बैठक संपन्न कराने के बाद पुलिस अब एलर्ट मोड पर आ गई है। आमजन में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पूरे जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अब मंगलवार को होलिका दहन को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुट गई है। तैयारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को बताया कि पूरे जनपद में कुल 2764 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिनमें 2349 जगहों को सामान्य, 162 संवेदनशील तथा 253 होलिका दहन स्थलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। साथ ही 13 स्थानों पर रंग जूलूस निकाले जाएंगे। इसमें सामान्य जगहों पर पुलिस गश्त करती रहेगी जबकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष निगरानी और तैनाती रहेगी। इन स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए जाएंगे तथा ड्रोन कैमरों से भी विशेष निगरानी की जाएगी। शांति कमेटी की बैठक कराए जाने के साथ ही होली के मौके पर शांति में खलल डालने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उन पर भी निगाह रखी जा रही है। होली पर्व के मद्देनजर समस्त थानों पर बैठक आयोजित कर ग्रामीण चौकीदार, होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि होली त्यौहार पर शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। होली पर अवैध शराब की बिक्री और शराब दुकानों के आसपास बैठकर मदिरापान करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि होली पर फूहड़ गीत बजाने वाले डीजे को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेम और भाईचारे को कायम रखते हुए लोग त्यौहार को मर्यादा में रहकर धूमधाम से मनाएं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की पीड़ा को उजागर करते हुए कहा कि आपके लिए पुलिस परिवार अपने परिजनों का मोह त्याग घर से दूर अपनी ड्यूटी निभाता है उनके बारे में भी सोचते हुए कि पुलिस भी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है उनके लिए तो अपना त्यौहार उल्लास पूर्वक मनाते हुए कुछ ऐसा कृत्य न होने दें जिससे आमजन के साथ ही प्रशासन को परेशानी उठानी पड़े। पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व पर जनपदवासियों को अपना बधाई संदेश भी दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)