आजमगढ़ : ग्राम पंचायत अधिकारी किये गये निलम्बित

Youth India Times
By -
0

विकास कार्यो का कमीशन मांगने का वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव गाँव के प्रधान से कराए गए विकास कार्यो का कमीशन मांग रहे ग्राम पंचायत अधिकारी का वीडियो वायरल होते ही शासन व प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेने के परिणाम स्वरूप जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। पल्हना ब्लॉक क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव ग्राम में कराए गए विकास कार्यो का प्रधान से ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने ब्लॉक परिसर में कमीशन मांगने लगा। कमीशन मांगने का वीडियो वायरल हो गया जो शासन व प्रशासन के संज्ञान में आ गया। 22 मार्च को अपर निदेशक पंचायत उत्तर प्रदेश ने उक्त वीडियो को जिला पंचायत राज अधिकारी आज़मगढ़ को प्रेषित कर दिया। वीडियो प्राप्त होते ही जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दवे ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार को निलम्बित कर खण्ड विकास अधिकारी मेहनगर के कार्यालय से निलम्बन की अवधि तक सम्बद्ध कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में जोरों पर चर्चा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)