उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या में आरोपी शाइस्ता परवीन अब विदेश भी नहीं भाग पाएगी। उसके खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं शाइस्ता ने फर्जी नाम पते से असलहे की तरह पासपोर्ट तो नहीं बनवा लिया था। इसके साथ ही उसके बेटे असद के खिलाफ भी जानकारी जुटाई जा रही है । अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहली बार किसी हत्या के केस में अतीक के नाम नामजद हुई है। फरार शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही पुलिस उसके फर्जीवाड़े की जांच कर रही है।
पुलिस को पता चला कि शाइस्ता ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी पते से कागजात बनवाए। उसी पते पर रिवाल्वर, राइफल और डीबीबीएल के शस्त्र लाइसेंसी जारी कराए। इसका राज खुलने पर 2009 में कर्नलगंज थाने में शाइस्ता के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए। इन तीनों केस में शाइस्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। पुलिस और एलआईयू की टीमें जांच कर रही हैं कि कहीं शाइस्ता ने किसी दूसरे पते से फर्जीवाड़ा तो नहीं किया है। कुछ माह पहले अतीक के बेटे असद ने भी अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए अलग-अलग पते से आवेदन किया था। पहले अतीक के पुश्तैनी मकान तो बाद में कसारी मसारी के पते से आवेदन किया। हालांकि उसका इन दोनों पते से पासपोर्ट नहीं बना। अब पुलिस लखनऊ के पते का सत्यापन कर रही है। इनामी मां-बेटे पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)