मऊ : सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

Youth India Times
By -
0

प्रभारी मंत्री ने वर्तमान सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों को मीडिया से किया साझा
विकास कार्यक्रमों की जारी रैंकिंग में जनपद के लगातार प्रथम स्थान पर बने रहने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा कर दी बधाइयां
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में होने वाले आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन करने के उपरांत सरकार की पिछले 6 वर्षों के साथ ही वर्तमान सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों को साझा किया। लखनऊ में होने वाले इस आयोजन के उपरांत जनपद स्तर पर जनपद के प्रभारी मंत्री माननीय श्री अनिल राजभर जी द्वारा 1 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया गया।इसके पूर्व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर एक विशेष शॉर्ट वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया।इसके उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा मीडिया के लोगों के साथ प्रेस वार्ता की गई, जिसके दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए जनपद स्तर पर भी पिछले 1 साल में किए गए कार्यों से मीडिया को अवगत कराया।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एक सामूहिक प्रयास कर रही है, जिसका प्रभाव साफ नजर आ रहा है। हमारी सरकार ने 2017 एवं 2022 के चुनाव में जो भी वादे किए थे,उसको पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर अग्रसर है, जिसके कारण प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का माहौल बना है और निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इस कारण ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 35 लाख करोड़ से भी ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। प्रदेश सरकार के बेहतर प्रयासों से राज्य बीमारू राज्यों की छवि से बाहर निकल आया है। अब गांव में भी 18 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। परिवहन के क्षेत्र में सरकार ने जल, थल एवं हवाई मार्गो में अभूतपूर्व विकास किया है जिससे प्रदेश की लैंड लॉक्ड वाली छवि अब दूर हो गई है। पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया गया है। बेहतर कानून व्यवस्था के कारण अब पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्रों में भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।अब उत्तर प्रदेश एक विकसित एवं सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा विकास कार्यों की प्रगति के संदर्भ में जारी रैंकिंग में पिछले 3 माह से लगातार जनपद मऊ के प्रथम स्थान पर बने रहने पर खुशी व्यक्त करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री जी ने जिला प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की सराहना के साथ ही जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरुप जनपद की बेहतर छवि के लिए उन्हें बधाई भी दी। इसके अलावा उन्होंने शासन एवं प्रशासन के लिए मीडिया के सकारात्मक सहयोग की भी चर्चा करते हुए मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान माननीय प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर जी के अलावा जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)