मऊ : इमिलिया आंगनबाड़ी केंद्र में कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Monday, February 20, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। उत्तर प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सुदृढ़ रुप से चलाने तथा समाज में महिलाओं की भूमिका एवं आवश्यकता तथा शक्ति अधिक से अधिक दिखाने के लिए मऊ जनपद में लगातार कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज जनपद के इमिलिया आंगनबाड़ी केंद्र में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया इसके अलावा जन्मोत्सव मनाने के उद्देश्य और वहां उपस्थित लोगों से बेटियों के जन्म की मानसिकता जानने का भी प्रयास किया गया जिसमें बच्चे की मां द्वारा यह कहा गया कि वह सरकार की इस योजना से अत्याधिक प्रसन्न हैं। जहा बेटियो को सम्मान के साथ साथ किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के मौके भी मिलेंगे वह आज से बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं करेंगी और न ही अपने ससुराल में किसी को करने देंगी उनकी बेटी जो करना चाहेंगी उनको उनकी स्वतंत्रता देंगी। इस कार्यक्रम मे महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अर्चना राय वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रभारी श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती रेनू पांडे विधि शाह परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती चंदा साहनी संरक्षण अधिकारी एवं जिला समन्वयक राखी राय सी0डी0पी0ओ0 तथा सुपरवाइजर एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।