आजमगढ़ : कोटेदार द्वारा डीएम को गाली देते हुए वीडियो वायरल
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Monday, February 20, 2023
0
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम चकभाई खां ब्लाक पल्हनी तह0 सदर के कोटेदार रामाश्रय यादव द्वारा जिलाधिकारी को गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रीति पुत्री हनुमान द्वारा सिधारी थाने में तहरीर दी गई, जिस पर सिधारी थाना पुलिस ने उक्त कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त कोटेदार द्वारा अंगूठा लगाकर राशन का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों को यह कहकर की राशन समाप्त हो गया वापस कर दिया जाता है। इतना ही नहीं उक्त कोटेदार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। जब ग्रामीणों द्वारा कोटेदार से बावत अधिकारियों से शिकायत की बात कही गयी तो कोटेदार जिलाधिकारी को भद्दी गाली देना शुरू कर दिया। इस मामले में सिधारी थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।