नए एसपी ने अपराधियों को किया खबरदार, मुठभेड़ में बाबरिया गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली

Youth India Times
By -
0

Report- Ankit Pandey
जौनपुर। एनकाउंटर स्पेसलिस्ट नए कप्तान डॉ अजयपाल शर्मा ने कमान सम्भालते ही अपराधियो को खबरदार कर दिया। कार्यभार लेने के 24 घंटे के भीतर ही दो खूंखार बाबरिया गिरोह के सदस्यों को मुठभेड़ के दरम्यान गिरफ्तार कर लिया । दोनों तरफ से चली गोली से एसओ लाइनबाजार और एक सिपाही बाल बाल बच गए , पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की दो चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद हुआ है
मीडिया सेल के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा, के द्वारा बीती रात्रि अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने हेतु अवगत कराया गया, उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के परवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार मय हमराह प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण हेतु सदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी, उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स मय टीम वहा आ गये। वही अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मङियाहूं जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए चौकियाधाम जाने वाले रास्ते की तरफ मुङ गये। मोटरसाइकिल पर बैठा पीछे वाला व्यक्ति जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया, एक गोली प्र0नि0 लाइन बाजार के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली स्वाट टीम के हे0का0 गोविन्द तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाश भगौतीपुर गाँव की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड गये तथा रास्ता खराब होने के कारण कुछ दूर जाने पर मोटर साइकिल फिसल गयी। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-61/23 धारा-307/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)