आजमगढ़ : अधिवक्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर मंगलवार को अधिवक्ताओ ने 6 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को पत्रक दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक देवगांव, चौकी प्रभारी मौके पर पहुँचे तब तक अधिवक्ता पुतला फूंक चुके थे। तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रकाश पाण्डेय व दी बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को दे कर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने तथा आयुष्मान योजना से जोड़ने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओ के लम्बित दावों का यथाशीघ्र भुगतान करने, जिलों में अधिवक्ताओ के चैम्बर का निर्माण कराने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओ के लिए पेंशन योजना लागू करने तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग किया। इस अवसर पर विंध्यवासिनी राय, धर्मेश पाठक, अमरनाथ यादव, रामसेवक यादव, हामिद अली, चन्द्रमोहन यादव, हरी यादव, लल्ले मिश्रा, अनुज तिवारी, सुन्दर चौहान, जितेंद्र सिंह, राम विजय सिंह, पंकज सोनकर, सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)