आजमगढ़ : प्रेम प्रपंच में मारा गया था राम, प्रेमिका समेत दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

प्यार में छले जाने के बाद प्रेमिका द्वारा रचा गया था हत्याकाण्ड
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को नदी के किनारे दफनाए गए शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल मृतक की प्रेमिका तथा सहयोग करने वाले उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि बीते दो फरवरी की सुबह बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी ग्राम निवासी 22 वर्षीय राम पुत्र हरिनाथ घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। लापता युवक का सुराग नहीं मिलने पर उसके पिता ने दूसरे दिन स्थानीय थाने में लापता पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। बीते पांच फरवरी को मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मैगापुर अमरौला देह गांव के समीप तमसा नदी के किनारे लापता युवक राम का शव बरामद किया गया। युवक की हत्या कर शव को दफना दिया गया था। शव बरामदगी की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त कर लिए। इस मामले में मुबारकपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई। इस दौरान मृतक के भाई की साली रूबीना पुत्री सुक्खू निवासी ग्राम मैगापुर तथा रूबीना के पूर्व प्रेमी रवीन्द्र कुमार पुत्र टिल्ठू राम निवासी ग्राम बगही गांड़ थाना क्षेत्र मुबारकपुर के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने मंगलवार की सुबह दोनों को बगहीडांड़ गांव के समीप दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युगल ने राम की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को जानकारी दी कि रूबीना और उसकी बहन के देवर राम के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। इधर राम ने प्रेमिका रूबीना से शादी करने से इंकार कर दिया। प्यार के चक्कर में छली गई रूबीना ने दगाबाज प्रेमी को सबक सिखाने की ठानी और उसने बगहीडांड़ गांव निवासी अपने पूर्व प्रेमी रवीन्द्र कुमार से संपर्क किया। दोनों ने मिलकर राम के हत्या की योजना बनाई और रूबीना ने राम को फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया। राम के पहुंचने पर दोनों ने योजना के अनुसार उसकी हत्या कर शव को नदी के किनारे दफना दिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)