उप्र पर्यटन के उपनिदेशक ने की आत्महत्या

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

इमारत से लगाई छलांग, पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश कुमार बनारसीदास औदिच्य ने मंगलवार को मुंबई में आत्महत्या कर ली। उप निदेशक एक इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि विमलेश ने काम के दबाव के कारण इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें काम करते रहने के लिए कहा गया था।
विमलेश कुमार ने पूर्वी उपनगर तिलकनगर के तारा गगन हाउसिंग सोसाइटी स्थित इमारत से छलांग लगाई। 59 वर्षीय विमलेश को घाटकोपर में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी रमा ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत थे और मुंबई में तैनात थे। वहां उनका कार्यालय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित था। अधिकारी ने कहा कि तैनाती घर से दूर होने और काम के दबाव के कारण दो महीने पहले उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के मुख्यालय ने उन्हें 31 मार्च तक काम करने के लिए कहा। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)