आजमगढ़ : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार फर्जी परीक्षार्थी धराये

Youth India Times
By -
0

प्रथम पाली में गणित की परीक्षा के समय एसटीएफ व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, फर्जी परीक्षार्थियों के विरुद्ध एफआइआर
आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन सख्त रहा। एसटीएफ और स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार फर्जी परीक्षार्थियों पकड़ा गए । केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर पर पंजीकृत और फर्जी परीक्षार्थियों के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई। वहीं, एक परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट शशिकांत सिंह यादव अनुपस्थित मिले। फोन करने पर वे मोबाइल नहीं उठा रहे थे। डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। नकल पर नकेल के लिए डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य ने परीक्षा केंद्र मौलाना आजाद इंटर कालेज अंजान शहीद और माडर्न एरा इंटर कालेज जीयनपुर में चल रही परीक्षा एवं सीसी टीवी कैमरे का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। एसटीएफ ने कंधरापुर थाना के बाबा भैरवनाथ इंटर कालेज महराजपुर में छापेमारी की। इस दौरान रोशन गोड़ के स्थान पर उसका भाई करन गौड़ परीक्षा देते पकड़ा गया। संवाद सहयोगी लालगंजः श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका वितरित होने के बाद कक्ष निरीक्षक कक्ष संख्या- तीन व चार में संदिग्ध लग रहे सुनील कुमार व मुकेश निषाद से पूछताछ कर रहे थे। उसकी समय सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार लालगंज शैलेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार पंकज शाही भी पहुंच गए। दोनों छात्रों से पूछताछ करने पर सुनील कुमार निवासी व्यवहरा थाना देवगांव ने बताया कि वह जीवन ज्योति हाईस्कूल गोसाई की बाजार के आदित्य मौर्या के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। जबकि मुकेश निषाद निवासी बमावन थाना गद्दी जिला जौनपुर ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंडरी स्कूल दौना लालगंज के परीक्षार्थी और सरवनी केराकत जौनपुर जिला के विशाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार ने दोनों छात्रों को बाहर निकालकर मां का नाम पूछा तो दोनों ने घबराकर सच्चाई बता दी। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही कुछ देर बाद दिव्यांग अरविंद विश्वकर्मा की जांच की गई तो वह भी अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंडरी दौना लालगंज के सलाहिन के नाम पर परीक्षा देते पकड़ा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)