शादी समारोह में पत्रकार को पीट-पीटकर मार डाला

Youth India Times
By -
0

सुबह तक छिपाई हत्या की बात, रस्म अदा कर जल्दी कराई विदाई
कानपुर। कानपुर के बिल्हौर के ककवन रोड स्थित अर्पित गेस्ट हाउस में सोमवार रात वेटरों से गर्म खाना मांगने को लेकर दूल्हे के चचेरे भाई रावतपुर के गणेशनगर निवासी स्वतंत्र कुशवाहा उर्फ मुनि (41) का विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्साए वेटरों ने उनकी कलछुल और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। मारपीट में सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की आधा दर्जन हड्डियां टूटी मिली हैं। स्वतंत्र कुशवाहा एक टीवी चैनल के कैमरामैन थे। परिवार में पत्नी अंजू और तीन बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार को स्वतंत्र चाचा श्रीराम उर्फ गुड्डू के बेटे मनीष की बरात में शामिल होने के लिए बिल्हौर गए थे। देर रात जयमाल के बाद स्वतंत्र ने वेटरों से गर्म खाने की फरमाइश की। रात ज्यादा होने और हलवाई के जाने की बात कहकर वेटरों ने गर्म खाना देने से इनकार किर दिया। इसी बात को लेकर स्वतंत्र का वेटरों से विवाद हो गया। आरोप है कि इससे नाराज वेटरों ने उनपर कलछुल और लाठी से हमला कर दिया। सिर पर हुए कई वारों से स्वतंत्र वहीं गिर पड़े और मौत हो गई। स्वतंत्र के छोटे भाई आशीष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कानपुर के बिल्हौर के अर्पित गेस्ट हाउस में हुई मारपीट के बाद वर-वधू पक्ष ने मिलकर शादी की सभी रस्में जल्दी से संपन्न कराई। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब सात बजे आनन फानन बरात विदा हो गई। चाचा योगेंद्र ने बताया कि जैसे ही हैलट पहुंचे स्वतंत्र उर्फ मुनि की मौत की खबर मिली। वह लोग इस बात को परिवार से छिपाए रहे। शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पूरे परिवार को जानकारी दी गई। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। उसके परिवार में पत्नी अंजू व तीन बच्चियां हैं। एक पांच साल, दूसरी डेढ़ साल, तीसरी तीन माह की है। मृतक मुनि, ऋषि और आशीष में बीच का था। एसीपी आलोक सिंह ने बताया कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गेस्ट हाउस संचालक सोहम प्रकाश उर्फ बबलू कटियार ने बताया कि कसबे के सिंहवाहिनी लक्ष्मीबाईनगर निवासी बाल किशन कुशवाहा की बेटी काजल की गेस्ट हाउस में शादी थी। बरात रावतपुर से आई थी। देर रात बरात पक्ष के लोग खाना खा रहे थे। तभी गेस्ट हाउस के बाहर नशे में धुत कुछ लोगों की स्वतंत्र से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत होने के बजाय बढ़ता चला गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)