मऊ : रिया सिंह का बिहार व मध्य प्रदेश में जज पद पर हुआ चयन, ख़ुशी का माहौल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
करहां, मऊ। मऊ जिले का नाम रौशन करते हुए शमशाबाद की बेटी रिया सिंह ने बिहार के बाद मध्य प्रदेश में जज पद पर चयनित होकर दोहरी सफलता हासिल की है। चयन की खुशखबरी से पैतृक गाँव शमशाबाद सहित पूरे करहां क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बिटिया के दादा इन्द्रदेव सिंह क्षेत्रीय लोगों की बधाईयाँ स्वीकार कर सबको धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इंटरमीडिएट के उपरांत वनस्थली विद्यापीठ जयपुर से बीबीए करने के बाद रिया सिंह देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान से न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही थी। रिया के दादा इन्द्रदेव सिंह एक सफल व्यवसायी एवं जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा के प्रबंधक हैं जबकि उनके पिता हरिनारायण सिंह रायबरेली में कृषि उपनिदेशक हैं और माता सुमन सिंह गृहणी है। भाई अंशुमान सिंह सिविल सेवा की तैयारी करते हैं। शनिवार रात्रि परिणाम की सूचना रविवार सुबह पैतृक गाँव पहुँचते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल तैर गया। लोग फोन से एवं मिलकर रिया सिंह के दादा को बधाई देने लगे। दोपहर बाद लखनऊ से पटना ज्वाइनिंग हेतु जाते हुए रिया सिंह का सठियांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुँचकर स्वागत किया गया। बिटिया रिया ने बताया कि जबतक मध्य प्रदेश की नियुक्ति संबंधी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती तबतक बिहार न्यायिक सेवा में कार्यरत रहते हुए अनुभव हासिल करेंगीं। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से इन्द्रदेव सिंह, महेंद्र सिंह, सुब्बा सिंह, संदीप दास, मोहम्मद कैंसर, अजय सिंह डब्बू, लव कुमार, युवराज सिंह आदि रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)