आजमगढ़ : 27 फरवरी तक कैफियात व मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस निरस्त, विभिन्न ट्रेनों का हुआ रूट बदलाव

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। रेलवे स्टेशन आजमगढ़ के रास्ते विभिन्न राज्यों को जाने वाली ट्रेनों का रूट बदलाव एवं ट्रेनों का निरस्त होना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना रहा वही महिला पुरुष यात्री अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए परेशान नजर आए और ट्रेनों का कैंसिल होने के बारे में पूछताछ काउंटर से जानकारी लेकर वापस होते नजर आ रहे थे। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर- जफराबाद रेलखंड पर खेतासराय- शाहगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिपेक्षय नान इंटरलॉक कार्य के मद्देनजर ट्रेन शाहगंज- बलिया अप -डाउन एवं मऊ - आनंद विहार अप - डाउन कैफियात एक्सप्रेस अप-डाउन को 27 फरवरी तक निरस्त करा दिया गया है। ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस अप-डाउन, गोदान एक्सप्रेस, अप-डाउन,ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अप-डाउन, सरयू जमुना एक्सप्रेस अप-डाउन,गरीब नवाज एक्सप्रेस तथा उत्सर्ग एक्सप्रेस अप डाउन का रूट बदलाव किया गया है। ट्रेनों का रूट बदला और निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का कारण बना रहा यात्री अपनी यात्रा को लेकर परेशान रहे और ट्रेनों के बारे में पूछताछ करते नजर आ रहे थे वही प्लेटफार्म पर पहुंचे यात्रियों को उनकी यात्रा के बारे में जीआरपी और आरपीएफ उन्हें ट्रेन निरस्त होने के बारे में अवगत करा रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)