No title

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0
खुशबू उपविजेता, प्रदीप को मिला तीसरा स्थान

आजमगढ़। जिले के वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस कालेज में बुधवार को अमृत काल बजट संगोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रबुद्ध वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित अटल डिबेट प्रतियोगिता में संस्था के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा वेदांगी राय को विजेता घोषित किया गया। जबकि खुशबू गुप्ता एवं प्रदीप क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अरविंद जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण सिंह रहे। इस मौके पर वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर आलोक जायसवाल, विशाल जायसवाल, प्रिंसिपल रीना पांडेय,गौरव जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक ऋत्विक जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)