आजमगढ़ : पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम करैली ने डा. अशरफ जमाल को उनकी सफलता पर दी बधाई
By -Youth India Times
Thursday, February 09, 2023
0
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर स्थित मोहल्ला रसूलपुर के प्रसिद्ध साड़ी व्यवसायी हाजी गुलाम कदीर के बेटे डा.अशरफ जमाल के फारेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ाम पास करने पर बसपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम करैली ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि डा. अशरफ जमाल ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत चीन में जा कर एमबीबीएस की शिक्षा मुकम्मल की फिर अपने देश में एफएमजीई का एग्ज़ाम पास करके पूरी तरह से एमबीबीएस डॉक्टर बन गए। उनके चिकित्सक बन जाने से अब क्षेत्र के गरीबों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी। मैं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं डाक्टर अशरफ जमाल की इस सफलता पर इस्लामिया अस्पताल के प्रभारी डा. जावेद कमर, डा. अबुजर अंसारी, डा. नूर आलम अंसारी, अनवर जमाल, हाजी मोइनुद्दीन कादरी बनारस, डा. फरहान आलम सिद्दीकी, डा. खालिद एजाज और हाजी फिरोज अहमद आदि ने हाजी गुलाम कादिर और उनके परिवार को बधाई दी है और उनके बेटे डॉ अशरफ जमाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया है।