मासूम की गवाही पापा ने की मम्मी की हत्या

Youth India Times
By -
0

पति का बयान हैरान करने वाला
कानपुर। बांदा जिल में कोतवाली क्षेत्र के खुटला मोहल्ला निवासी गोरीबाई ने बताया कि जब वह घर पहुंची, तो आरोपी घर के कमरे में था। पोती अतीफा ने बताया कि पापा ने मम्मी का गला मसक दिया है। बताया कि उसके तीन पुत्र है। सबसे बड़ा बबलू दिव्यांग है, जो चल फिर नहीं पाता। दूसरे नंबर का आरोपी और सबसे छोटा पुत्र हकीम है। हकीम प्रकाश टाकीज के पास चड्ढी बनियान की ठेलिया लगाता है। आरोपी के छोटे भाई हकीम ने बताया कि घटना के समय वह और मां अपनी-अपनी दुकान पर थे। मां के फोन करने पर वह घर पहुंचा, तो भाभी (याशमीन) को बेड पर पड़ा पाया। उसने मोहल्ले के ही एक डॉक्टर को बुलाकर दिखाया, तो उन्होंने मृत घोषित किया। उसने ही पुलिस को सूचना दी। छोटे भाई का कहना है कि आरोपी अलीम एक महीने से मानसिक रोग से ग्रसित है। उसका इलाज भी शहर के अवनी परिधि हास्पिटल में चल रहा है। उसके इलाज के पर्चे भी रखें है।
आरोपी भाई एक माह पहले ही सागर (मध्य प्रदेश) से कपड़ों की फेरी लगाकर लौटा था। एक महीने से घर में रह रहा था। हत्या की वजह वह नहीं बता सकता। क्योंकि वह घर में नहीं था। वह सब अपने पैतृक मकान में अलग-अलग रहते हैं। मां बड़े भाई के साथ रहती है। वह और आरोपी भाई भी अलग-अलग रहते हैं। पुलिस हिरासत में आरोपी मोहम्मद अलीम ने कहा कि इसने (लाश की तरफ इशारा कर) मुझे मारा। मैनें इसको मार डाला। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में लेकर पुलिस अभिरक्षा में लॉकअप पहुंचाया। शहर कोतवाली इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि आरोपी ने खुद हत्या करनी स्वीकार की है। हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के रहने वाली मृतका याशमीन के पिता नबी बक्स ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अलीम की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी आरोपी को छोड़कर चली गई थी। उसने अपनी पुत्री याशमीन की शादी आठ साल पहले की थी। शादी से दो बच्चे भी है। पिता का आरोप है कि आरोपी मोहम्मद अलीम उनसे रोजगार के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। मांग पूरी न करने पर उसने अपने घर वालों के साथ मिलकर उसकी पुत्री की मारपीट कर हत्या की है। शहर कोतवाल श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति मोहम्मद अलीम, देवर हकीम, ननद शाहीन और सास गोरी बाई के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के खुटला मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम याशमीन (26) की उसके पति मोहम्मद अलीम ने जाकेट की डोरी से गला कसकर हत्या कर दी। घटना के समय उसकी पांच साल की बच्ची अतीफा मौके पर मौजूद थी। दूसरे कमरे में उसका तीन साल का बेटा मोहम्मद कैफ और घर के एक अन्य कमरे में दिव्यांग भाई बबलू था। बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी से रोजगार के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। इसके बाद पति ने गला कसकर उसकी हत्या कर दी। रात के समय घर पहुंचे आरोपी के छोटे भाई व मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को गिरफ्तार कर लिया। अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी अपनी पत्नी से पैसों की मांग कर रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। घटना की जांच की जा रही है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)