आजमगढ़ : फाइलेरिया की दवा खाने से 50 बच्चे बीमार, 11 की हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0

एक बच्ची को जिला अस्पताल किया गया रिफर
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र हरैया के प्राथमिक विद्यालय जमीन रसूलपुर के 50 बच्चे फाइलेरिया की दवा खा कर बीमार पड़ गए। बीमार होने पर सूचना एंबुलेंस को दी गई। करीब 4 से 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले गई। जिसमें करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर बीमार थे अन्य बच्चों का इलाज कर छोड़ दिया गया। सपहा गांव में दवा खाने से बीमार हुई बच्ची को डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
बता दें कि आज दिन में 12ः30 बजे के लगभग आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती महिलाओं ने फाइलेरिया की दवा बच्चों को खिलाई। दवा खाने से बच्चों के पेट में दर्द, हाथ पैर कांपना, उल्टी आदि हरकत होने लगी। ऐसी हरकत देखकर लोग डर गए।
डॉ संजय वर्मा ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। सब ठीक-ठाक हैं। डाक्टर अभिषेक यादव डॉक्टर संतोष गौड़ ने बताया कि इस दवा खाने से कुछ इस तरह का संकेत मिलता है। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह दवा हम लोगों ने खिलाया था दवा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)