आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Wednesday, February 08, 2023
0
घर वापस लौटते समय नवोदय विद्यालय के पास हुई घटना आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जीयनपुर के हरखोरी गॉव निवासी हरिनाथ यादव (29) पुत्र दीनानाथ यादव मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे कही से घर लौट रहा था। अभी वो जीयनपुर कस्बा के नवोदय विद्यालय के पास पहुचा था कि ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे हरिनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हरिनाथ यादव दो भाइयों में बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।