आजमगढ़ : दबंगों ने भाजपा नेता को घर पर चढ़कर पीटा

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंभीरपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व जिलाकार्य समिति के सदस्य विजय प्रकाश मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा, उनके भतीजे सूरज मिश्रा तथा उनकी पत्नी को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में भाजपा नेता ने गंभीरपुर थाने में दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस इस संबंध में गंभीरपुर थाना पुलिस को विजय प्रकाश मिश्रा ने तहरीर दिया कि सोमवार को लगभग 1ः00 बजे दिन में उनके एक राय होकर पुरानी रंजिश में मुकदमे के रंजिश को लेकर मेरे दरवाजे पर लाठी, डंडा लेकर चढ़ गए तथा भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे, मना करने पर मेरे भतीजे सूरज मिश्रा व उसकी पत्नी तथा मुझे व मेरी पत्नी को लात घुसो व मुक्का झंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)