मऊ : गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने 9 लोगों को किया जिला बदर

Youth India Times
By -
0

निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में संतोष यादव उर्फ अरुण यादव पुत्र भज्जन उर्फ राम भजन निवासी मुस्कुरा थाना घोसी जनपद मऊ, प्रदीप राय पुत्र प्रभुनाथ राय निवासी रामपुर धनौली थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, उपेंद्र यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी नुरुल्लाहपुर थाना मधुबन जनपद मऊ, दिलीप यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मरूखा मझौली थाना हलधरपुर जनपद मऊ, करन चौहान पुत्र रामचंद्र चौहान निवासी मझौली थाना हलधरपुर जनपद मऊ, राजन पुत्र लालू राम उर्फ लल्लू सा0 कहिनौर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ, गिरीश राय पुत्र सत्यनारायन राय निवासी फरसराबुजुर्ग थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, संदीप गुप्ता पुत्र सुदर्शन निवासी उफरौली मोड़ कस्बा व थाना मधुबन जनपद मऊ एवं संजय गुप्ता पुत्र सुदर्शन निवासी उफरौली मोड़ कस्बा व थाना मधुबन जनपद मऊ के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)