आजमगढ़ : सिने तारिका शबाना पहुंची अपने पैतृक गांव

Youth India Times
By -
0

महिलाओं का स्वागत देख अभिनेत्री की आंखों से छलके आंसू
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। सुविख्यात शायर कैफ़ी आज़मी की बेटी और बालीवुड में अपने अभिनय के दम पर सफलता के झंडे गाड़ने वाली सिने तारिका शबाना आज़मी शुक्रवार को जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मेजवां गांव स्थित अपने पैतृक घर फतेह मंजिल पहुंचीं। उनके स्वागत के इंतजार में खड़ी महिलाओं ने गांव की बेटी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठीं। महिलाओं ने शबाना को माला पहनाकर थाली में सजाए गए दीपक से आरती उतार कर उनका अभिवादन किया। अपनों के हाथों किए गए स्वागत से अभिभूत सिने अभिनेत्री की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। इस दौरान उनके स्वागत के लिए मौजूद लोगों ने ’कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जाएगा’ के नारे लगाए, जिससे फतेह मंजिल परिसर गूंज उठा।
शाबाना आजमी शुक्रवार को बाबतपुर (वाराणसी) से बोर्ड मेम्बर विकास यादव के साथ सड़क मार्ग से लगभग 3.30 बजे फतेह मंजिल पहुंचीं। क्षेत्र के लोग सुबह से ही गांव की बिटिया शबाना आज़मी की प्रतीक्षा कर रहे थे। उनके मेजवां पहुचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। कैफी आज़मी चिकनकारी ग्रुप की इंचार्ज संयोगिता और उनकी सहयोगी महिलाओं ने शबाना की आरती उतारी। इस दौरान शबाना ने सभी की हाल चाल पूछा। इसके बाद शबाना ने फतेह मंज़िल परिसर में स्थापित अपने पिता उर्दू के मशहूर शायर कैफी आज़मी और दादा फतेह हुसैन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वे भावुक हो गईं। फतेह मंजिल में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि पता लगा था कि यहां काफी ठंडक पड़ रही है, जिससे मैं काफी डर गई थी। इसके चलते मैं काफी गरम कपड़े लेकर निकली लेकिन आज यहां पहुची तो देखा की खिली खिली धूप निकली हुई है। उनकी बात पर लोगों ने खूब ठहाके लगाये। ग्रामीणों ने कहा की आपके आगमन होते ही सूरज का दर्शन हो गया। शबाना ने प्रोग्राम मैनेजर प्रज्ञा सिंह, क्राफ्ट मैनेजर तृप्ति सिंह और मिजवां सोसायटी के मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी से कैफी साहब के जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के तैयारी की जानकारी ली। प्रज्ञा सिंह ने बताया की शबाना आज़मी आगामी 17 जनवरी को मुंबई के लिये रवाना होंगी। इस मौके पर अंशुमान जायसवाल, मनोज प्रजापति, गोपाल सुवेदी, राजेश यादव, रामफेर, सीताराम, सुनीता, जुगुनतारा, जयराम, नैयर रजा महवर, समर रजा, जितेन्द्र मिश्रा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)